हे परमेश्वर...

 
मानव पे आयी है विपदा हे परमेश्वर अरज सुनो ।
हो अभेद्य जो इस विपदा से ऐसा कोई कवच बुनों ।।

बूढ़े बालक नर नारी वो हर जन पर अभिशाप बना ।
बंदी बनी है मानवता और हर घर कारावास बना ।।

है जग पालक है सृजनकर्ता अब संकट को दूर करो ।
तुम बनो राम या कृष्ण या नारायण का रूप धरो ।।
 
एक अप्रकट अनजाने शत्रु से कैसे हम संग्राम करें ।
लड़ते मरते कितने और शबो से हम शमशान भरें।।
 
भय की ज्वाला जलती मन में कब तुम इसे बुझाओगे ।
तपती आंखे देख रही है तुम रक्षक बन कब आओगे ।।
 
हे-अनंत, हे-अनादि अब तो इस संकट का अंत करो ।
निर्भय हों हम, लो शरण हमे, कोई दिव्य प्रबंध करो ।।
 
है जग पालक है सृजनकर्ता अब संकट को दूर करो ।
तुम बनो राम या कृष्ण या नारायण का रूप धरो ।
 
निज निज वो विस्तार करे उसका अंत समझ न आता है ।
मनुज मनुज से भय खाये यही वो शत्रु चाहता है ।।
 
इससे पहले और अधर्म बड़े , प्रभु धर्म पताका फेहराओ ।
इस वहती दूषित काली आंधी को तुम ही पूर्णता ठहराओ ।।
 
व्याकुल भूखे बेघर लोगों को अब निष्कंटक मार्ग मिले ।
निकले प्रलयंकर घोर अंधेरे से हमे नया प्रकाश मिले ।।
 
हे दयानिधि हे सुख सागर इस कुंठित मन को शांत करो ।
विकल व्यग्र के पाप हरो प्रभु दूर मनुज के भ्रांत करो ।।
 
है जग पालक है सृजनकर्ता अब संकट को दूर करो ।
तुम बनो राम या कृष्ण या नारायण का रूप धरो ।।
 
        - नरेन्द्र लोधी

Comments

Popular posts from this blog

BHAGWAT GEETA PART-1