Posts

parindey

Image

shayari

Image

shayari

Image

shayri

Image

हे परमेश्वर...

  मानव पे आयी है विपदा हे परमेश्वर अरज सुनो । हो अभेद्य जो इस विपदा से ऐसा कोई कवच बुनों ।। बूढ़े बालक नर नारी वो हर जन पर अभिशाप बना । बंदी बनी है मानवता और हर घर कारावास बना ।। है जग पालक है सृजनकर्ता अब संकट को दूर करो । तुम बनो राम या कृष्ण या नारायण का रूप धरो ।।   एक अप्रकट अनजाने शत्रु से कैसे हम संग्राम करें । लड़ते मरते कितने और शबो से हम शमशान भरें।।   भय की ज्वाला जलती मन में कब तुम इसे बुझाओगे । तपती आंखे देख रही है तुम रक्षक बन कब आओगे ।।   हे - अनंत , हे - अनादि अब तो इस संकट का अंत करो । निर्भय हों हम , लो शरण हमे , कोई दिव्य प्रबंध करो ।।   है जग पालक है सृजनकर्ता अब संकट को दूर करो । तुम बनो राम या कृष्ण या नारायण का रूप धरो ।   निज निज वो विस्तार करे उसका अंत समझ न आता है । मनुज मनुज से भय खाये यही वो शत्रु चाहता है ।।   इससे पहले और अधर्म बड़े , प्रभु धर्म पताका फेहराओ । इस वहती दूषित काली आंधी को तुम ही पूर्णता ठहराओ ।।   व्याकुल भूखे बेघर लोगों को अब निष्कंटक मार्ग मिले । निकले प्रलयंकर घोर अंधेरे से हमे नया प्रकाश मिले ।।   हे दयानिधि हे सुख सागर इस कुंठित मन को शां

Mahatma Gandhi...

एक महात्मा चला स्वप्न ले “आजादी” बिन शस्त्र लिए । दुर्गम था पथ , पर जुड़ा कारवाँ, एक सहारे को लाठी, कंधे पर खादी सा वस्त्र लिए। एक महात्मा चला स्वप्न ले, “आजादी” बिन शस्त्र लिए । त्याग, तपस्या और अहिंसा,  दुश्मन नतमस्तक हो मान गया। हे संत तेरे चरखे की ताकत, विश्व ये सारा जान गया।   हुई सफल सब साधना तेरी, जो मुक्ति के प्रयत्न किए। एक महात्मा चला स्वप्न ले, “आजादी” बिन शस्त्र लिए ।                            -नरेन्द्र लोधी

BHAGWAT GEETA PART-1

Image
                                         “अर्जुन ” हे केशव ये सब तो अपने ही संबंधी है में इनसे न लड़ पाऊँगा। जिनके चरणों में शीश रखा , जिन्हें गले लगाया कैसे उनपे वाण चलाऊंगा । ये तात , गुरु , मामा , अनुज , जेष्ठ , हे केशव क्या में इनका वध कर पाऊँगा । शिथिल हुआ रोम - रोम गाण्डीव नहीं उठता , गोविंद में युद्ध नही कर पाऊँगा ।   अपने ही कुल का कैसे नाश करूँ। कुल नाशी होने का कैसे पाप करूँ । जब सब सनातन कुल धर्म नष्ट हो जाएगा । ऐसा पापी युगों तक नरक वास को पाएगा ।   मैं निहत्था रण में मारा जाऊं किंतु ये पाप नहीं कर पाउँगा। कैसे कुल नाशी हो जाऊं , हे गोविंद मैं युद्ध नही कर पाउँगा।                                        “ कृष्ण” धर्म आस लगाए देख   रहा तो मोह शोक से लिपट रहा। इन दुर्बल कायरता के भाव में तेरा पुरुषार्थ सिमट रहा   । नपुंसकता त्याग पार्थ , यश कीर्ति नष्ट हो जायेगा। हे पुरुष श्रेष्ठ इस शोक से स्वर्ग नही तू पायेगा।   त्याग हृदय की दुर्बलता , मत धर्म मार्ग अवरुद्ध करो । शोक त्याग गाण्डीव उठा ,   हे कौन्तेय   युद्ध करो ।                

Guru (Shikshak)

Image

Bharat Desh

Image
  https://youtu.be/eR6yoMe4Dw8 https://www.facebook.com/wordsbuzzing/ #Narendralodhi